रामपुर, जुलाई 2 -- पूर्व विधायक एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर के आवास पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की प्रेसवार्ता हुई। जिसमें संजय कपूर ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की नई सूची को अनुमोदित कर संगठन को नई दिशा देने का कार्य किया है। कमेटी में 92 लोगों को जोड़ा है, जिनको कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और सक्रियता के साथ संगठन कार्य में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक संभावित प्रमुखों की सूची लगभग तैयार है और जैसे ही प्रदेश नेतृत्व से अनुमोदन प्राप्त होगा, हर ...