कोडरमा, नवम्बर 4 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो मध्य पंचायत भवन में मंगलवार को कांग्रेस कमेटी मरकच्चो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष केदार राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कांग्रेस नेता रवि शंकर सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड प्रभारी के राजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार "वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान जिलेभर में जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस मौके पर रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नए कार्यकर्ताओं का स्वागत जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक और रवि शंकर सिंह ने माल्यार्पण कर ...