आगरा, नवम्बर 21 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं बृज जोन के प्रभारी तौकीर आलम 22 नवंबर को आगरा आ रहे हैं। मीडिया प्रभारी याकूब शेख ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव शनिवार सुबह 11 बजे ककुआ चौराहा स्थित एसडी लवानिया फार्म हाउस में बृज जोन के सात जिलों की विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक करेंगे। कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे। बैठक में बृज जोन के सात जिलों के जिला/महानगर अध्यक्षों, जोनल कोऑर्डिनेटर, जिला कोऑर्डिनेटर, एसआईआर कोऑर्डिनेटर के अलावा 2024 लोकसभा चुनाव व 2022 विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों एवं पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...