बिहारशरीफ, मई 17 -- कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मिले मृतक जवान के परिजनों से शोक संतप्त परिजनों को दी सांत्वना, बंधाया ढांढस फोटो : कांग्रेस नरेश : बिंद प्रखंड के उतरथु गोंव में शनिवार को शोक संतप्त परिजनों से मिलते कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला व अन्य। बिंद, निज संवाददाता। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल शनिवार को बिंद प्रखंड के उतरथु गांव पहुंचा। सेवा के जवान सिकंदर रावत की कश्मीर में बीते दिनों भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद होने पर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके साथ दल में नंदू पासवान, राजीव कुमार मुन्ना, संजू पांडेय, सरफराज मलिक, राणा अजय सिंह व महिला पर्यवेक्षक उषा चौबे भी थीं। श्री अकेला ने कहा कि इस संकट की घ...