रांची, अगस्त 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों के पुनर्गठन के लिए चल रही चयन प्रक्रिया की अंतिम तिथि सात दिन बढ़ा दी गई है। 30 अगस्त को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। अब तक लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के. राजू और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि चयन प्रक्रिया की अवधि को सात दिनों के लिए और बढ़ाया जाए। अब इस प्रक्रिया में सात सितंबर तक आवेदन लिये जाएंगे। इस चयन प्रक्रिया में कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता वंचित न रह जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक व्हाट्सएप नंबर 9059808833 जारी किया है। यह नंबर अगले सात दिनों तक सक्रिय र...