प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस की जिला और शहर कमेटियों के नवनियुक्त पदाधिकारियों (शहर में 53, गंगापार में 65 व यमुनापार में 65 )का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार कमला नेहरू रोड स्थित शंकर मेमोरियल हाल में हुआ। समारोह में पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री राजेश तिवारी और सांसद उज्ज्वल रमण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शहर जिला कमेटी के कोआर्डिनेटर अनिल श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, इमरान खान, राजेंद्र और राहुल त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कांग्रेस के पदाधिकारीयों को गांधी और बाबा साहब के सपनों को साकार कर बूथ जिताने का लक्ष्य रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी और संचालन हरिकेश त्रिपाठी...