आगरा, जून 27 -- जिला कांग्रेस कमेटी का संगठन सृजन कार्यक्रम गुरुवार को गंजडुंडवारा ब्लॉक के गांव छितैरा में हुआ। इस दौरान गंजडुंडवारा के प्रस्तावित ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर पचौरी उर्फ पप्पू पचौरी ने बैठक का आयोजन कराया। संचालन जिला महासचिव विमल कुमार सिंह ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के संगठन को अब ब्लॉक स्तर से मंडल स्तर तक, उसके बाद ग्राम पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक मजबूत करना है। जिला फ्रंटल कोऑर्डिनेटर अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस संगठन के साथ-साथ फ्रंटल संगठन भी मजबूती से तैयार करने हैं। अर्चिका मिश्रा, अमरदीन अंसारी, गेंदालाल, मुकेश सिंह, मिहीलाल, बेंचे लाल, श्रीकृष्ण शाक्य, भंवरपाल, आशाराम शाक्य, दीप सिंह, रजनेश कुमार, महेश चंद्र, सचिन शाक्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...