आगरा, अप्रैल 26 -- लखनऊ में आयोजित हुए जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेकर लौटे कांग्रेस के जिलाध्क्ष मनोज पांडेय ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जिला एवं ब्लाक कमेटियों में कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को स्थान मिलेगा। बूथ कमेटियों के आधार पर ही मंडल एवं न्याय पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित होंगी। मतदाता सूची प्रथम के तहत पदाधिकारी मतदाता सूची का अवलोकन कर नए मतदाताओं को जोड़ेंगे। रविवार को जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि कानूनी सलाह शिविर का आयोजन जिला स्तर पर होगा। इस सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी से जुड़े अधिवक्ता गांवों में जाकर लोगों को कानून की जानकारी देंगे। हर माह की तीन तारीख को जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। जिसमें सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कासगंज, अमांपुर व ...