गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मंगलवार को कहा कि वक्फ कानून में संशोधन गरीब, पिछड़े, वंचित और पसमांदा मुसलमानों के हक में है। इसका मकसद उन्हें सशक्त बनाना है। मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा मुसलमानों का विकास नहीं चाहती है। इस कारण संशोधन का विरोध करते हुए भ्रम फैला रही है। भाजपा ने वक्फ कानून में संशोधन को लेकर जनजागरण अभियान चला रखा है। इसके अंतर्गत ही प्रदेश मंत्री दानिश आजाद अंसारी गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 एक ऐतिहासिक और आवश्यक कदम है, जो वक्फ संपत्तियों की मनमानी लूट, अतिक्रमण और पारदर्शिता की कमी जैसे पुराने मुद्दों का समाधान करेगा। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब इस व्यवस्था को न्यायसंगत, पारदर्शी और उत्त...