पटना, जुलाई 12 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि सरकार को जनता चुनती और बनाती है। बिहार की जनता राजद और कांग्रेस को नकार चुकी है। जनता समझती है कि बच्चों के भविष्य के लिए सिर्फ एनडीए की सरकार चाहिए, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिला है। नीतीश कुमार की सरकार चाहिए। शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील से जुड़े सवाल पर राय ने ये बातें कहीं। गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी बिहार में वोट चोरी की बात कर रहे, दरअसल उनकी नीयत में खोट है। चोरी उनको मुबारक हो। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं कहीं भी होती है, यह दुख का विषय होता है। लेकिन, राजद शासन में आपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था। वहीं, अब कोई घटना होती है तो तुरंत कार्रवाई होती है। ...