गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान को लेकर अब विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस और किसान यूनियन ने इस घटना को सरकार की नाकामी बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर तीखा तंज कसा है। उन्होंने लिखा, जो गुड़गांव 'हरियाणा की शान' और 'प्रगति की पहचान' था, उसे भाजपा के 'ट्रिपल इंजन' (केंद्र, राज्य और निगम में भाजपा सरकार) ने कूड़े का ढेर बनाकर 'इंटरनेशनल बेज्जती' करवा दी है। सुरजेवाला ने कहा कि जब विदेशी नागरिकों को खुद सड़कों और नालों की सफाई के लिए उतरना पड़ रहा है, तो यह बेशर्मी की बात है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे भाजपाई सिर्फ कुर्सी के अलावा किसी के सगे नहीं हैं। किसान यूनियन ने बताया 'करारा तमाचा' संयुक्त...