मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कांग्रेस अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक बैठक अखाड़ाघाट के शेखपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को हुई। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन को पुनर्गठित किया गया। इसमें दो जिला उपाध्यक्षों के अलावा जिला महासचिव, जिला सचिव व कुछ प्रखंड अध्यक्षों को मनोनीत किया गया। इसकी जानकारी कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष पद पर अशफाक अहमद राइन और बीरेन्द्र कुमार राय तो महासचिव पद पर बिक्की कुमार चौधरी, शमसुल हक, अजय कुमार और विजय कुमार यादव को मनोनीत किया गया है। राजू शर्मा, राजू कुमार, नसीमा खातून, शहजाद हुसैन, मो. सादिक, अशरफ अली और मुमताज आलम मुन्ना को जिला सचिव बनाया गया है। वहीं प्रखंड अध्यक्ष पद पर औराई में अब्दुस समद, बंदरा में रामप्रवेश महतो, गायघाट में ललित कुमार य...