धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के बेकारबांध स्थित आवासीय कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई। इसमें उन्होंने बताया कि छह अगस्त को रांची में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा का राजभवन घेराव स्थगित किया गया है। 15 अगस्त के बाद इसकी नई तिथि घोषित की जाएगी। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रभारी बी राजू भी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव मदन महतो, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश डेलीगेट मनोज यादव, धनबाद जिला ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष आसिफ राजा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...