फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- नूंह। कांग्रेस ने नूंह जिले के एससी सेल की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह आकेड़ा को सौंपी है। पदभार मिलने के बाद महेंद्र सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक चौधरी आफताब अहमद के निवास पर पहुंचे और उनका आभार जताया। विधायक ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करना होगा और जनता को कांग्रेस की नीतियों से जोड़ना होगा। महेंद्र सिंह ने कांग्रेस हाईकमान और सभी नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे सबको साथ लेकर पार्टी को मजबूती देंगे। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...