शामली, नवम्बर 18 -- कांग्रेस पार्टी के कैराना व थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के एसआईआर कॉर्डिनेटर्स ने मुख्य चुनाव अधिकारी, उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर प्रदेश में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को सरल और जनसुलभ बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं के अभिरक्षक के रूप में चुनाव आयोग का दायित्व है कि हर नागरिक का मताधिकार सुरक्षित और सुनिश्चित रहे। कॉर्डिनेटर्स ने पत्र में लिखा कि एसआईआर जैसी व्यापक और जटिल प्रक्रिया को पारदर्शिता, ईमानदारी और समर्पण के साथ पूरा किया जाना चाहिए, ताकि आम जनता में फैले संशय और मताधिकार से वंचित होने के भय को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और नागरिकों का मताधिकार सुरक्षित रखना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पत्र में राजनीतिक दलों से राय लेने की पहल के लिए आयोग की ...