नई दिल्ली, जुलाई 21 -- विशेष अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट को देखते हुए सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने सोमवार को गाजियाबाद की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि अदालत की ओर से उनको 25 जुलाई तक राहत भी मिल गई। विशेष अदालत ने उन्हें 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत प्रदान कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अदालत से गैरजमानती वांरट जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को सोमवार को विशेष अदालत में अत्मसपर्मण करना पड़ा। उनकी ओर से पेश वकील ने इमरान मसूद को जमानत देने की मांग की। इसके बाद अदालत ने उनको 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत प्रदान कर दी। हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि 25 जुलाई को उनको अदालत में पेश होना पड़ेगा। बता दें कि सांसद इमरान मसूद पर आरोप है कि उन्होंने साल 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहने के दौरान अपने सहयोगी क...