रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि के राजू का यह बयान पूरी तरह सही है कि कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यशैली के बारे में देश की जनता को सच जानना चाहिए। लोकतंत्र बचाने का दिखावा करने वाली कांग्रेस आज एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक परिवार-केंद्रित संगठन बनकर रह गई है, जहां निर्णय संगठन या जनता नहीं, बल्कि एक ही परिवार के इर्द-गिर्द तय होते हैं। कांग्रेस एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। अजय साह ने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया है। 1975 का आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जब प्रेस की आजादी खत्म कर दी गई। विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया और संविधान को 42वें संशोधन के जरिए बंधक बना लिया गया। यह वही कांग्रेस है, ...