बिहारशरीफ, फरवरी 2 -- कांग्रेस आश्रम के प्रागंण में मिली युवक की लाश, मची सनसनी मृतक बरबीघा के चंदुकुआं मोहल्ले का था रहने वाला ढाई साल पहले हुई थी शादी, बाहर में रहकर करता था काम हत्या या आत्महत्या की तुत्थी सुलझाने में जुटी है पुलिस फोटो बरबीघा01 - बरबीघा के कांग्रेस आश्रम के पास शव को देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित कांग्रेस आश्रम (कांग्रेस कार्यालय) के बरामदे पर रविवार की सुबह 40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान बरबीघा के चंदुकुंआं मोहल्ला निवासी कृष्ण मोहन प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार के रूप में हुई है। हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच में पुलिस जुटी है। मृतक के भाई अनंत कुमार ने बताया कि ढाई साल पहले उसकी शा...