नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा है कि विपक्षी दल को ध्यान भटकाने की कोशिश करने के बजाय आपातकाल के दौरान लोगों पर किए गए अत्याचारों के लिए माफी मांगनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि आजादी के बाद भारतीय संविधान के सभी उल्लंघनों के पीछे कांग्रेस का हाथ है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन देश के सामने एक मुद्दा है। भाजपा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है, जब कांग्रेस ने आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की इस टिप्पणी की निंदा की है कि आपातकाल के दौरान संविधान की प्रस्तावना में जोड़े गए समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंक...