अलीगढ़, मई 26 -- फोटो.. अलीगढ़। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को मेडिकल कालेज में भर्ती घायलों से मुलाकात की। अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अलीगढ़ पहुंचा। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष और यूपी प्रभारी रूबी खान ने कहा कि हरदुआगंज के अलहदादपुर में हुई घटना ने देश शर्मशार हुआ है। दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर इंसानियत को कठघरे में खड़ा कर दिया है। चार मुस्लिम युवकों को गोकशी और गौमांस के झूठे आरोप में असामाजिक तत्वों ने बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद खान व प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई और प...