रामगढ़, जुलाई 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। कांग्रेस झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग मंज़ूर अंसारी गुरुवार को रांची जाने के क्रम में नईसराय मोड़ के समीप थोड़ी देर के लिए रुके थे। इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग रामगढ़ जिलाध्यक्ष जोया परवीन के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ। प्रदेश अध्यक्ष मंज़ूर अंसारी ने ज़िला अध्यक्ष ज़ोया परवीन को रामगढ़ में अल्पसंख्यक संगठन की मज़बूती को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। सरकार की योजना जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। मौके पर ज़िला महासचिव सब्बीर अंसारी, अनीसुल हक़, शमीम शैख़, उपाध्यक्ष मो आशिक़ सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...