अलीगढ़, अप्रैल 21 -- -राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस परवेज अख्तर अंसारी पहुंचे अलीगढ़ अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के राष्ट्रीय सचिव परवेज अख्तर अंसारी रविवार को अलीगढ़ पहुंचे। प्रदेशभर में कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी भंग चल रहीं है। कमेटी के गठन को लेकर राष्ट्रीय सचिव अलीगढ़ पहुंचे। यहां पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के राष्ट्रीय सचिव परवेज अख्तर अंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर कमेटी के गठन व संगठन को मजबूत करने को लेकर ब्रज क्षेत्र कि जिम्मेदारी मिली है। अलीगढ़, आगरा, मथुरा व फिरोजाबाद में कमेटी के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा। 15 मई तक जिला व महानगर कमेटी का गठन किया जाना है। अलीगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक वि...