देहरादून, अगस्त 18 -- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीर चौहान ने कहा कि अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानों में गुणवत्तापरक शिक्षा को लेकर सरकार जो सुधात्मक कदम उठाने जा रही उस पर कांग्रेस की ओर से उठ रहे विरोध के स्वर दुर्भाग्यपूर्ण और तुष्टिकरण के हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालयों मे शिक्षा की गुणवत्ता बने इसके लिए सरकार कानून बना रही है। इससे शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर समुदाय विशेष को गुमराह करती रही है और तुष्टिकरण की नीति अपनाती रही है। कांग्रेस का यही रवैया अतिक्रमण हटाओ अभियान मे भी दिखा। शिक्षा जैसे अहम विषय पर जिस तरह से कांग्रेस नकारात्मक रुख अपना रही है उससे सा...