वाराणसी, जून 24 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया। उन्होंने कहा कि जब गांधीजी की हत्या का मिथ्या आरोप संघ पर लगा तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी बात रखने के लिए जनसंघ की स्थापना की। वह गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी महान नेता थे। 60 के दशक के बाद कांग्रेस में जात-पांत, स्वार्थ और सत्ता की राजनीति चली। आज एक दल को छोड़कर अन्य सभी सत्ता में आना चाह रहे हैं। कांग्रेस अपने मूल चरित्र से कोसों दूर हो गई है। भाजपा केवल सत्ता में आने के लिए कार्य नहीं कर रही है। हमारे पूर्वजों ने अपने बलिदान समाज निर्माण के लिए दिया है। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने ...