रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष राजेश पासी गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने भाजपा में शामिल हुए लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया। गुरुवार को राजेश पासी ने विधायक अरोरा के कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा। इस दौरान विधायक ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए लोग भाजपा की रीति-नीतियों को आगे बढ़ाते हुए और मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस दौरान श्रवण गुप्ता, संदीप गुप्ता, मोनू कुमार, विपिन कुमार, सुरेश सिंह, चंदन नेगी, उज्जवल, सुधाकर दुबे, पीयूष शुक्ला, राजू श्रीवास्तव, सोनू मंडल, सतीश पासी, राजेश राय, सूरज गुप्ता, विनय पासी, सुनील यादव, सूरज पाल, राजू कबीरा, अमरनाथ, रामवतार, हुकुम सिंह, जतिन नेगी, विजय कुमार, राजेश भारती, शिवकुमार ...