नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, संगठन महाचसिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और हरक सिंह रावत सहित प्रदेश कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे। पार्टी ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को प्रचार समिति और हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था। पार्टी ने पिछले माह ही संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत 27 नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ...