देहरादून, जुलाई 31 -- सैनिक के बेटे की इलाज के अभाव में मौत को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर निशाना साधा है। माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त पड़ी हैं। पहाड़ी जिलों में तो स्वास्थ्य का पूरा सिस्टम वेंटिलेटर पर है। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष करण माहरा ने चमोली के सुदूर गांव में रहने वाली सैनिक की पत्नी की पीड़ा का हवाला देते हुए कहा जिसके डेढ़ साल के बेटे को चमोली से लेकर बागेश्वर तक के पांच अस्पतालों में भटकने के बाद भी इलाज नहीं मिला। हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाता रहा और आखिर में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए एंबुलेंस का समय पर इंतजाम न होने के कारण बच्चे की मौत हो गई, जो हमारे पूरे राज्य के लिए कलंक है। माहरा ने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ उनके घर पर इस तरह ...