पटना, नवम्बर 20 -- किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार शर्मा, अत्यंत पिछड़ा विभाग के पूर्व अध्यक्ष कुंदन गुप्ता और कर्मचारी कांग्रेस प्रभारी विवेक यादव ने हार के लिए जिम्मेदार पार्टी पदाधिकारियों से इस्तीफे की मांग की है। गुरुवार को पंचायती राज्य परिषद भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में इन नेताओं ने आरोप लगाया कि संगठन के हर स्तर पर संवादहीनता है। पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, सीएलपी शकील अहमद खान, सांसद अखिलेश सिंह ने एजेंट के रूप में काम करते हुए भाजपा को जिताने का काम किया है। टिकट वितरण में गड़बड़ी की गई। इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। प्रेसवार्ता में रामचंद्र पासवान, दिलशाद खान, सुनील कुमार सुमन, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, जयप्रकाश नारायण, मधुरेंद्र कुमार सिंह आदि मौज...