रामपुर, अप्रैल 21 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को दुष्कर्म पीड़ित किशोरी के गांव पहुंचा और वहां पीड़ित बालिका के परिवार से मुलाकात कर कांग्रेस नेतृत्व की ओर से सहानुभूति प्रकट की। पीड़ित परिवार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि किशोरी के साथ क्रूरता करने वाले आरोपी को शीघ्र सजा कराने हेतु जांच कार्य तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध तत्काल चार्जशीट दाखिल कर सजा दिलाने की मांग की। साथ ही, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक संजय कपूर ने परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता, 15 दिन के भीतर चार्जश...