मेरठ, जुलाई 17 -- मेरठ। कांग्रेस की पश्चिम जोन संगठन सृजन अभियान के तहत जोनल समीक्षा एवं कार्यशाला में दिग्गज नेताओं को 14 जिलों की समीक्षा करने में करीब नौ घंटे लगे। वरिष्ठ नेताओं ने पश्चिमी जोन के प्रत्येक जिले के महानगर, जिला और ब्लॉक संगठनों को अपनी कसौटी पर परखा। काशी टोल प्लाजा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे समेत अन्य नेताओं का योगी जाटव एवं अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वह जोनल समीक्षा एवं कार्यशाला में कैंट स्थित होटल डी रोज पहुंचे। यहां पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, पूर्व सांसद दानिश अली, पूर्व विधायक संजय कपूर, डॉ. दीपक कुमार, मीम अफजल, पूर्व सांसद सईदुज्जमा, ओमवती समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा,...