रांची, अक्टूबर 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने बैठक में उपस्थित 10 सदस्यीय कमेटी के सदस्यों के साथ विस्तृत समीक्षा की और ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी पार्टी की रीढ़ है और प्रत्येक पंचायत में सक्रिय, संगठित और जनसंपर्क आधारित समिति का गठन प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। केशव महतो कमलेश ने सभी सदस्यों को सख्त निर्देश दिया कि आगामी नवंबर माह के भीतर सभी जिलों में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों का गठन कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि संगठनात्मक ढांचा बूथ स्तर तक सुदृढ़ हो सके। बैठक में कार्यों की प्रगति, ...