पटना, सितम्बर 30 -- कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं। इस बीच कई दावेदारों ने टिकट दिलाने के नाम पर फोन कर पैसे मांगने की शिकायत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से की है। इसके बाद पार्टी ने दावेदारों से अपील की है कि ऐसे किसी भी झांसे में न आएं। दावेदारों से पैसे ऑब्जर्वर के नाम पर मांगे जा रहे हैं। हालांकि इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया है कि विपक्षी दल हमारी छवि को खराब करने और राजनीतिक माहौल को दूषित करने के लिए इस प्रकार की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की साख को धूमिल करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है। उन्होंने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से उम्मीदवारों का चयन करती है। पा...