मेरठ, दिसम्बर 30 -- कांग्रेस ने स्नातक-शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, बरेली और गोरखपुर में शिक्षक एवं स्नातक सीट के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने दी। बताया कि मेरठ शिक्षक एवं स्नातक सीट के लिए सांसद इमरान मसूद और पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...