आगरा, जुलाई 21 -- जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत सोमवार को कासगंज व सोरों ब्लॉक क्षेत्र में बैठक हुईं। इस दौरान पूर्व विधायक एवं जोन प्रभारी ने ब्लॉक अध्यक्षों का सत्यापन किया। इसके बाद सभी मनोनीत ब्लॉक अध्यक्षों को शपथ दिलाई। संगठन सृजन कार्यक्रम कासगंज ब्लॉक के किलोनी व सोरों ब्लॉक के भड़पुरा में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व ब्रज जोन प्रभारी विवेक बंसल, अन्य अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, अजय कुमार शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने ब्लॉक सोरों के अध्यक्ष अखिलेश पाल, ब्लॉक कासगंज के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव, ब्लॉक सहावर के अध्यक्ष राम सिंह वैद्य, ब्लॉक गंजडुंडवारा के अध्यक्ष हरिशंकर पचौरी, ब्लॉक पटियाली के अध्यक्ष अजय प्रताप मिश्र को शपथ दिलाई। बैठक को चन्...