कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। एसआईआर के मसले पर शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता तिलक हॉल में जुटे। सभी ने एसआईआर के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। साथ ही वोट चोरी या अन्याय की खिलाफत का संकल्प भी लिया। शहर अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुआई में बैठक में तय किया कि जिला और विधानसभा स्तर पर कमेटी चुनाव आयोग की ओर से संचालित विशेष गहन पुनर्निरीक्षण की कार्यप्रणाली पर नजर रखेगी। दो से तीन दिन में कांग्रेस रथ बनाकर सभी विधानसभाओं में सतर्कता और जागरूकता अभियान चलाएगी। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि खुद को वोटर प्रमाणित करने की प्रक्रिया बेहद जटिल है और कुछ मामलों में तो बेहद उलझी और कठिन है। आधार कार्ड के दम पर 80 करोड़ लोगों को डीबीटी लाभ मिलता है, अब अचानक आधार कार्ड को महत्वहीन कर दिया है। भूधर नारायण मिश्रा, आलोक मिश्रा, हरप्...