जयपुर, जनवरी 4 -- शनिवार को आयोजित भाजपा की संगठनात्मक कार्यशाला में भाजपा प्रदेश प्रभारी के नहीं आने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा था- भाजपा के प्रदेश प्रभारी क्यों नाराज हैं, वो क्यों नहीं आ रहे हैं... इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा- मुझे गोविंद सिंह डोटासरा से सर्टिफिकेट तो लेना नहीं है। वह अपना घर संभाले ना, मेरी क्यों चिंता कर रहे हैं.... जानिए क्या है पूरा मामला?मुझे डोटासरा से सर्टिफिकेट नहीं लेना मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा- मैं क्या कर रहा हूं, क्या नहीं कर रहा हूं, ये उनको (डोटासरा) नहीं देखना है। मुझे देखना है। मेरा संगठन देखेगा। आप लोग (मीडिया) देखोगे। आप लोग देख रहे हो कि मैं क्या कर रहा हूं, ये पर्याप्त है। मुझे उनसे सर्टिफिकेट तो लेना नहीं है गोविंद सिंह जी से। यह भ...