चमोली, सितम्बर 6 -- कांग्रेस ने चमोली जिले को आपदा ग्रस्त जिला घोषित करने की मांग की। शनिवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार चमोली जिले को आपदा ग्रस्त होने के बाद यहां लोगों को आवश्यक सुविधा मिल सकेगी। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने बताया कि कांग्रेस ने हाल ही में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों थराली, चैपडो, नन्दानगर, देवाल और जोशीमठ का भ्रमण किया और आपदा पीड़ितों का हाल जाना। कांग्रेस ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा आपदा ग्रस्त चैपडो में आपदा प्रभावितों को अभी तक अहैतुक धनराशि नहीं मिली है। उन्होंने मांग की है कि आपदा प्रभावितों को 6 महीनों का किराया और राशन भी दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...