प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कटरा में कांग्रेसी नेत्री की नतिनी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से खलबली मच गई। कमरे के अंदर 30 वर्षीय श्रेया चौरसिया उर्फ रौशनी की सोमवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला। कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह व बैंक से लोन होने की वजह से आत्महत्या की आशंका है। श्रेया अपने पति से विवाद की वजह से पिछले तीन साल से नानी चंद्रकला रानी चौरसिया के घर पर रहती थी। कर्नलगंज पुलिस के अनुसार श्रेया चौरसिया ने वर्ष 2017 में सिविल लाइंस निवासी प्रियांशु तिवारी से प्रेम विवाह किया था। उसकी सात वर्षीय बेटी अंबिका है। शादी के कुछ साल बाद ही पति प्रियांशु से अनबन होने से श्रेया वर्ष 2022 में नानी के घर आकर रहने लगी थी। उसकी बेटी नैनी के एक स्कूल में हॉस्टल में रहकर...