रुद्रपुर, मार्च 9 -- किच्छा, संवाददाता पुलिस ने कांग्रेसी नेता सरवरयार खान पर संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया है। बीती 23 फरवरी को भाजपा नेता गफ्फार खान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव में फरहत यार खान, सरवरयार खान पुत्र सरवत यार खा ने लगभग 32 वर्षों से सरकारी भूमि की चकरोड़ पर अवैध कब्जा कर रखा था। उसकी शिकायत पर तहसील प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया और सरकारी चकरोड को कब्जा मुक्त करा दिया। गफ्फार ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी उसकी शिकायत पर प्रशासन ने सैकडो बीघा आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराई। जिसके कारण सरवरयार खान उनके पुत्र सरमदयार खान और उनके समर्थक रहमत खान, नसीम खान, जैद यार खान, पप्पू हथियारो से लैस होकर उसके घर आए और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। गफ्फार का आरोप है कि आरोपिय...