हजारीबाग, जनवरी 31 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले सहयोगी दलों के समर्थन के साथ डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के निकट पांच सूत्री मांग को लेकर कांग्रेसी नेता संजय तिवारी का आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा। संजय तिवारी की हालत बिगड़ गई है और उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया है। डॉ पल्लवी मेहता और डॉ सुरेंद्र कुमार राय ने उनकी जांच की और बताया कि उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है। उन्हें कमजोरी और माथे से पसीना आ रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि संजय तिवारी की मांगें जायज हैं और उन्हें समर्थन दिया जाएगा। जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि निजी अस्पताल और निजी स्कूलों की फीस के खिलाफ यह आमरण अनशन किया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने सरकार से मांग की है कि वह निजी अस्पताल और निजी स्कू...