चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने शनिवार को चक्रधरपुर बीडीओ को एक मांग पत्र सौंप कर प्रखंड के नलिता पंचायत के बिंडासारजोम गांव के बंधुगुटु टोला के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया और समस्या का समाधान कराने की मांग की। मौके पर बीडीओ ने भी मामले में त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड महासचिव भोलेनाथ बोदरा, सुशील सामाड, अनिल उरांव, पूर्ण चंद्र मुखी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे। बता दे कि विजय सिंह सामाड ने 22 सितंबर को शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थी और इसके बाद ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...