हरिद्वार, नवम्बर 13 -- बहादराबाद थाना क्षेत्र में पथरी रोह पुल के पास एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली के छोटे भाई पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि भाई ने डेरे में पहुंचकर महिला से अकेले में छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के मुताबिक घटना 11 अक्तूबर की सुबह की बताई गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का भाई राव अबरार पुत्र राव अशफाक निवासी सलेमपुर उनके डेरे पर पहुंचे। बताया कि वह अपने डेरे पर अकेली थी, क्योंकि उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया था। आरोप है कि इसी दौरान राव अबरार ने डेरे पर पहुंचकर अश्लील हरकतें शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...