हरिद्वार, अगस्त 31 -- शिवालिक नगर में दिनदहाड़े कांग्रेस नेता (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष) चौधरी गुलवीर सिंह के घर में घुसकर उनकी बेटी को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर की गई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों की नकदी, गहने, तमंचे और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। लूट की साजिश प्रॉपर्टी के सौदे में दस लाख रुपये फंसने के बाद रची गई थी। कर्ज में डूबे आरोपी ने पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। रविवार को मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 26 अगस्त की दोपहर शिवालिक नगर में बीएचईएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर चौधरी गुलवीर सिंह के ...