काशीपुर, जून 22 -- काशीपुर संवाददाता। कांग्रेस नेता की बेल्ट से पिटाई कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 16 जून की रात सैनिक कॉलोनी निवासी कांग्रेस के आईटी सेल प्रदेश सचिव रवि पपनै पर हमला कर बेल्टों से पिटाई की थी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। आईटीआई थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को आईटीआई थाना में सीओ दीपक कुमार ने मामले का खुलासा किया। बताया कांग्रेस नेता रवि पपनै पर हमले के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन नाम प्रकाश में आए थे। जिनमें मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी अयान शेख पुत्र स्व. जावेद, दुर्गा कॉलोनी निवासी सौरभ दिवाकर पुत्र स्व. सुरेश दिवाकर, जसपुर खुर्द निवासी हर्षित राणा शामिल थे। रविवार की सुबह चैती मैदान से पु...