बदायूं, मार्च 4 -- ब्लाक के गांव पटपरागंज में उझानी नगर पालिका के कूड़ा डालने पर रोक लगाने और उझानी नाले से नरऊ के किसानों की डूबी फसलों का मुआवजा दिलाने को पटपरागंज में कांग्रेस का सत्याग्रह चल रहा है। जन सत्याग्रह मंगलवार को 19वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता से आक्रोशित कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने सत्याग्रह स्थल पर आगामी आठ मार्च से आमरण अनशन का एलान कर दिया है। कांग्रेस से प्रदेश सचिव अजीत यादव ने बताया कि सत्याग्रहियों ने फैसला किया कि पांच मार्च से पटपरागंज के आस पास के सौ गांवों में संविधान सम्मान यात्रा निकाली जाएगी और ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। यात्रा द्वारा कांग्रेस के सत्याग्रही ग्रामीणों को भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय और किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध गोलबंद ...