रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि स्थानीय साहू धर्मशाला में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने की। जबकि, संचालन जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी और संजय साव ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक ममता देवी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शाहजदा अनवर उपस्थित हुए। बैठक में एक स्वर से उपायुक्त रामगढ़ की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान के प्रति किए गए अमर्यादित व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की गई। कहा गया के उपायुक्त की ओर से इस तरह का व्यवहार किया जाना बिल्कुल अपेक्षित नहीं है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मिलकर सा...