मैनपुरी, नवम्बर 19 -- भारत की पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती बुधवार को मंडी धर्मदास स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धाभाव से मनाई गई। जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ व अन्य पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी अपने दृढ़ संकल्प, ठोस निर्णय, अमेरिका जैसे देशों को झुकाने वाली लौह महिला के नाम से जानी गई। जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने का कार्य किया और पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया था। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा, अनुपम शाक्य, डा. नवीन शर्मा, चंद्रप्रकाश दुबे, भीमसेन कठेरिया, नकुल शाक्य, सरफराज सिद्दीकी, वाजिफ सिद्दीकी, अजीत यादव, शैलेंद्र सक्सेना, अ...