सिमडेगा, नवम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में पूर्व पीएम और आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सहित सभी कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। भूषण बाड़ा ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी केवल एक नाम नहीं बल्कि भारत की राजनीतिक शक्ति, साहस और निर्णायक नेतृत्व की प्रतीक थीं। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और गरीबों के उत्थान के लिए जो कदम उठाए वह हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ स्तर तक संगठन सशक्त करना ही असली श्रद्धांजलि होगी। वहीं विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने कहा इंदिरा गांधी जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति वाली नेता सदियों में एक बार जन्म लेती है...