उन्नाव, दिसम्बर 9 -- शुक्लागंज। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्लागंज के पोनी रोड और गंगाघाट कोतवाली के सामने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिन को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा, एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा राहगीरों को लड्डू व फल वितरित किए। कांग्रेस नेता मयंक बाजपेयी ने सोनिया गांधी के त्याग और नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह कुर्सी के लिए गिरते नैतिक स्तर के दौर में सेवा की प्रतिमूर्ति हैं। पुत्तीलाल वर्मा ने उनके सार्वजनिक जीवन को समर्पित बताया, जबकि नगर महामंत्री रवि शंकर गुप्ता ने उनके कार्यकाल में बने एमनेस्टा, खाद्य सुरक्षा कानून जैसे अधिकारों की चर्चा की। दोनों स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।...