मुरादाबाद, जुलाई 15 -- कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमे और प्रदेश के पांच हजार प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल को अन्य स्कूल से संबद्ध किए जाने के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रोष जताया। उन्होंने अन्य स्कूल से संबंद्ध किए जाने के आदेश और दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। मंगलवार को स्कूलों का समायोजन रद्द करने, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय और उनके 10 कांग्रेस के साथियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेहरा बीके नेतृत्व में महिलाओं के साथ कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष शमीम चौधरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेहरा बी, जिला उपाध्यक्ष सलमा आगा, जिला उपाध्यक्ष वसीम अहमद, जिला महासचिव सं...